नारियल के ऊपर इलायची जलाने से क्या होता है?


By Ayushi Singh23, Apr 2025 02:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में नारियल का विशेष महत्व है और इसका प्रयोग हर पूजा-पाठ में किया जाता है। आइए जानते हैं कि नारियल के ऊपर इलायची जलाने से क्या होता है-

सकारात्मक ऊर्जा का संचार

नारियल के ऊपर इलायची जलाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

सुख-समृद्धि का वास

नारियल को सौभागय और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसके ऊपर इलायची जलाने से घर-परिवार में सुख-समृदि का वास होता है।

बनी रहती है खुशहाली

कहा जाता है कि नारियल के ऊपर इलायची रखकर जलाने से घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है और इससे सुख-शांति का वास होता है।

होता है धन लाभ

माना जाता है कि नारियल के ऊपर इलायची जलाने से धन लाभ के योग बनते हैं और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

नारियल के ऊपर इलायची जलाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे धन से संबंधित समस्या दूर होती है।

दूर होता है तनाव

नारियल के ऊपर इलायची जलाने से तनाव दूर होता है और इससे मानसिक शांति मिलती है। साथ ही, इससे वाद-विवाद दूर होता है।

इन कारणों से नारियल के ऊपर इलायची जलाना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

फिटकरी को जेब में रखने से मिलते हैं कई फायदे