फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से क्या होता है?


By Ayushi Singh08, May 2025 03:30 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टॉयलेट बनवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना विशेष जरूरी है। आइए जानते हैं कि फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु के अनुसार, फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

बनी रहती है सुख-शांति

वास्तु के अनुसार, फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और इससे वातावरण शुद्ध होता है।

काला तिल या काला कपड़े रखें

कहा जाता है कि अगर फ्लश टैंक पर काला पत्थर नहीं रख सकते हैं तो इस पर काला तिल या काला कपड़ा रख सकते हैं।

झगड़े होते हैं कम

वास्तु के अनुसार, फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से पारिवारिक झगड़े कम होते हैं और इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है।

बीमारियां होती है कम

वासतु के अनुसार, फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखने से बीमारियां कम होने लगती है और इससे काम में अचछे नतीजे मिलते हैं।

टलता है बुरा असर

वास्तु के अनुसार, इन नियमों का पालन करने से बुरा असर टल जाता है और इससे घर-परिवार में शांति बनी रहती है।

इन कारणों से फ्लश टैंक पर काला पत्थर रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मिट्टी का घड़ा टूटने से क्या होता है?