अक्सर आपने देखा होगा कि पूजा के दौरान जब दीपक जलाते है, तो उसके नीचे चावल रखे होते है। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है?
दीपक के नीचे चावल रखने के पीछे हिंदू धार्मिक मान्यताएं जुड़ी है, जिसके कारण दीपक के नीचे चावल रखा जाता है।
शास्त्रों के अनुसार, अक्षत यानी चावल को शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में चावल का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है, क्योंकि इसको शुद्धता का प्रतीक माना जाता है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, यदि दीपक के नीचे अक्षत यानी चावल रखकर दीपक जलाते है, तो बेहद ही शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि दीपक के नीचे चावल रखते है, तो आपकी मनोकामनाएं जल्द से जल्द पूरी होने की संभावना होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दीपक के नीचे अक्षत यानी चावल रखने से देवी-देवता भी प्रसन्न होते हैं, जिसके कारण उनकी कृपा प्राप्त होती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।