मंदिर में चप्पल खो जाए तो क्या होता है?


By Ayushi Singh22, Oct 2024 01:00 PMnaidunia.com

अक्सर लोगों के जूते-चप्पल मंदिर के बाहर से गायब हो जाते हैं,जिसके कारण वह काफी परेशान होते हैं। आइए जानते हैं कि मंदिर में चप्पल खो जाए तो क्या होता है-

माना जाता है शुभ

अगर मंदिर के बाहर से चप्पल खो जाती है,तो इसे शुभ माना जाता है। इससे शनिदेव पैरों में वास करते हैं।

शनि से है संबंध

ऐसा माना जाता है कि जूते-चप्पल का संबंध शनि से है और इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

दूर होती है मुसीबत

मंदिर के बाहर से चप्पल खो जाती है या दान करते हैं, तो इससे जीवन की सारी मुसीबतें दूर होती है और सुख-शांति बनी रहती है।

कुंडली में अशुभ स्थिति

अगर शनि कुंडली में अशुभ स्थिति में होते हैं, तो मंदिर से चप्पल खो जाने से वह शुभ स्थिति में आ जाते हैं और शुभ परिणाम भी देते हैं।

प्रभाव होता है कम

मंदिर का बाहर से चप्पल खो जाने से शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम होता है और जीवन में आने वाले संकट कम होते हैं।

दूर होती है समस्या

मंदिर के बाहर से चप्पल खो जाने से जीवन की सारी समस्या दूर होती है और इससे सफलता के मार्ग भी खुलते हैं।

मंदिर में चप्पल खो जाना शुभ माना जाता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

दिवाली पर पुराने गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति का क्या करना चाहिए?