रसोई घर में रखा हर एक सामान घर के ऊर्जा संचार को प्रभावित करता है। इसलिए कुछ सामान को किचन में रखने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं कि रसोई घर में शीशा लगाने से क्या होता है-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर में शीशा लगाना अशुभ माना जाता है। रसोई में आग का प्रयोग होता है और शीशा आग का प्रतिबिंब बनाकर नकारात्मक ऊर्जा को पैदा करता है।
रसोई में अन्नपूर्णा माता का वास होता है और ऐसे में किचन में शीशा लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका सीधा प्रभाव जीवन पर पड़ता है।
वास्तु के अनुसार, किचन में शीशा लगाने से आर्थिक समस्याएं बढ़ने लगती है और इससे परिवार के लोगों की बरकत में बाधा उत्पन्न होने लगती है।
रसोई घर में शीशा लगाने से क्लेश बढ़ने लगते हैं और इससे घर-परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है। साथ ही,तनाव पैदा होता है।
कहा जाता है कि रसोई घर में शीशा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है और इससे सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
इन कारणों से रसोई घर में शीशा नहीं लगाना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM