तुलसी की जड़ में हल्दी डालने से क्या होता है?


By Ayushi Singh05, May 2025 11:43 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और इस पौधे से घर में समृद्धि आती है। आइए जानते हैं कि तुलसी की जड़ में हल्दी डालने से क्या होता है-

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

माना जाता है कि तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

ग्रह होता है मजबूत

तुलसी में हल्दी डालने से ग्रह मजबूत होता है बृहस्पति ऊर्जा दोगुनी होती है। साथ ही, जीवन में शुभ परिणाम मिलते हैं।

खुशहाली को करता है आकर्षित

ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से घर में दोगुनी ऊर्जा का संचार होने लगता है और यह खुशियों को आकर्षित करता है।

वातावरण होता है शुद्ध

तुलसी में हल्दी डालने से घर-परिवार का वातावरण शुद्ध होता है और इससे समृद्धि बनी रहती है। साथ ही, सुख-शांति का वास होता है।

बनी रहती है कृपा

तुलसी माता लक्ष्मी का ही रूप होती है और इस पौधे में हल्दी डालने से जीवन में सकारात्मक बदलाव होते हैं। साथ ही, उनकी कृपा प्राप्त होती है।

विष्णु जी का कारक

हल्दी विष्णु जी का कारक माना जाता है और तुलसी माता लक्ष्मी का माना जाता है। इसलिए इस पौधे में हल्दी डालने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

इन कारणों से तुलसी की जड़ में हल्दी डालना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीपल के करें ये उपाय, पापों का होगा नाश