सपने में सफेद शिवलिंग देखने से क्या होता है?


By Arbaaj15, Jan 2025 03:32 PMnaidunia.com

शिवलिंग भगवान शिव का प्रतिमाविहीन चिह्न है। शिव जी के साथ ही शिवलिंग की भी पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि सपने में सफेद शिवलिंग देखने से क्या होता है?

सपने में शिवलिंग

व्यक्ति सपने में तरह-तरह की चीजों को देखता है, जिनके कुछ न कुछ अर्थ निकलते ही है। अगर किसी ने सपने में सफेद शिवलिंग देखा है, तो उसके कई संकेत होते हैं।

बुरा समय खत्म

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी को सपने में सफेद शिवलिंग दिखा हैं, तो इसका संकेत हैं कि आपका बुरा समय जल्द खत्म होने वाला है।

जीवन में खुशहाली का आगमन

यदि किसी के जीवन में खुशहाली नहीं है और सपने में सफेद शिवलिंग दिखा हैं, तो शुभ संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सफेद शिवलिंग दिखने का अर्थ होता हैं कि जीवन में खुशहाली आती है। 

बीमारी से छुटकारा

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि कोई आपके घर में बीमारी है और सपने में सफेद शिवलिंग दिखा हैं, तो बीमारी से छुटकारा मिलने का संकेत हो सकता है।

सपने में शिवलिंग दिखने पर क्या करें?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि किसी को सपने में शिवलिंग दिखा हैं, तो उसे शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हाथों पर बाल अच्छे होते हैं या बुरे?