पीली सरसों के उपाय से पितृ दोष से लेकर धन से संबंधित कई समस्याओं से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि घर में पीली सरसों छिड़कने से क्या होता है-
घर में पीली सरसों को छिड़कने से नकारात्मकता कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
ऐसा माना जाता है कि घर में अगर क्लेश बढ़ रहा है तो पीली सरसों का छिड़काव करें। इससे सुख-शांति का वास बना रहता है।
लंबे समय से आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं तो घर में पीली सरसों का छिड़काव करें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं और दरिद्रता भी दूर होती है।
अगर परिवार में किसी सदस्य को नजर लगी है तो एक मुटी में पीली सरसों लें और सिर पर सात पर घुमाएं। ऐसा करने से नजर दोष जल्दी दूर होता है।
घर में पीली सरसों का छिड़काव करने से परिवार में खुशियों का माहौल बना रहता है और इससे सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
पीली सरसों से परिवार में सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और यह आने वाली समस्याओं से बचाता है। साथ ही, आपसी प्रेम भी बना रहता है।
इन कारणों से घर में पीली सरसों को छिड़कना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM