मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से क्या होता है?


By Ayushi Singh04, Oct 2024 01:09 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधे है,जिन्हें पूजनीय माना जाता है और उनके प्रयोग करने से जीवन की सारी समस्या भी दूर होती है। आइए जानते हैं कि मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से क्या होता है-

संतान की प्राप्ति

अगर जीवन में संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है,तो मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से संतान की प्राप्ति होती है।

मिलता है लाभ

मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से जीवन में कई लाभ मिलते हैं और इससे सारे काम भी आसानी से बनने लगते हैं।

मजबूत होता है ग्रह

अगर कुंडली में ग्रह कमजोर है, तो मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से ग्रह मजबूत होते हैं और शुभ परिणाम भी मिलते हैं।

प्राप्त होती है कृपा

मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सारी परेशानियां भी दूर होती है।

दूर होती है बीमारियां

मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से बीमारियां दूर होती है और इससे सेहत भी काफी हद तक ठीक रहती है।

दूर होते हैं मनमुटाव

अगर वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार के मनमुटाव चल रहे हैं, तो मदार फूल की जड़ को कमर में बांधने से सारे मनमुटाव दूर होते हैं

इन कारणों से मदार फूल की जड़ को कमर में बांध सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

किचन में 4 काम करने से धन होता है खत्म