नाक में बाली पहनने से क्या होता है?


By Ayushi Singh10, Dec 2024 04:34 PMnaidunia.com

अक्सर शादी के समय में नाक में बाली पहनना जरूरी होता है,क्योंकि इसके बिना शादी अधूरी मानी जाती है। आइए जानते हैं कि नाक में बाली पहनने से क्या होता है-

वैवाहिक जीवन होता है मजबूत

नाक में बाली पहनने से वैवाहिक जीवन मजबूत होता है और इससे सुख-शांति का वास होता है।

बनी रहती है बरकत

ऐसा माना जाता है कि नाक में बाली पहनने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और इससे बरकत भी बनी रहती है।

बढ़ती है सुंदरता

नाक में बाली पहनने से सुंदरता बढ़ती है और इससे जीवन में स्थिरता बनी रहती है। साथ ही, सुख-समृद्धि का वास होता है।

ग्रह होता है मजबूत

नाक में बाली पहनने से चंद्रमा ग्रह मजबूत होता है और इससे जीवन में कई शुभ परिणाम भी प्राप्त होते हैं।

मिलती है मानसिक शांति

नाक में बाली पहनने से मानसिक शांति मिलती है और इससे तनाव भी काफी कम होता है।

कम आता है गुस्सा

ऐसा कहा जाता है कि नाक में बाली पहनने से गुस्सा कम आता है और इससे मन पर नियंत्रण भी रहता है।

इन कारणों से नाक में बाली पहनना चाहिए । एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर के इस कोने में रखें फिटकरी, कभी नहीं होगी पैसों की कमी