बहुत से लोग ऐसे हैं जो आलस के चक्कर में बिना धुले कपड़े पहन लेते हैं, लेकिन इसका प्रभाव कहीं न कहीं जीवन पर पड़ता ही है। आइए जानते हैं कि बिना धुले कपड़े पहनने से क्या होता है-
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर गंदे या बिना धुले कपड़े पहनते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है। साथ ही, घर का माहौल अशांत रहता है।
माता लक्ष्मी को स्वच्छता बेहद प्रिय है, लेकिन अस्वच्छ कपड़े पहनते हैं तो इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है और इससे उनकी कृपा प्रापत नहीं होती है।
वास्तु के अनुसार, गंदे कपड़े पहनने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलती है और इससे उसका किसी काम में मन नहीं लगता है।
अगर व्यक्ति बिना धुले कपड़े पहनता है तो इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। साथ ही, ऐसे में शरीर के अंदर आलस भरा रहता है।
अगर व्यक्ति बिना धुले कपड़े पहनते हैं तो इसका असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है और इससे धन हानि बढ़ने लगती है।
वास्तु के अनुसार, जो व्यक्ति साफ-सुथरे कपड़े पहनते हैं उनका आत्मविश्वास मजबूत होता है और इससे जीवन में नए अवसर मिलते हैं।
इन कारणों से बिना धुले कपड़े नहीं पहनना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM