बालों में चाय पत्ती का पानी लगाने से क्या होता है?


By Arbaaj20, Jan 2025 03:32 PMnaidunia.com

बालों को मजबूत, शाइनी और घना बनाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें लगाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बालों में चाय पत्ती का पानी लगाया हैं?

बालों में चाय पत्ती

बालों के लिए चाय पत्ती का पानी वरदान से कम नहीं माना जाता है। इसे लगाने से बालों से जुड़ी समस्याओं दूर हो सकती हैं।

चाय पत्ती में गुण

चाय की पत्ती में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों का टूटना, झड़ना और गिरना बंद करने में सहायक साबित हो सकते हैं।

कैसे बनाएं चाय पत्ती का पानी?

घर पर चाय पत्ती का पानी आसानी से बनाया जा सकता है। इसके लिए आप पैन में पानी और 2-3 चम्मच चाय पत्ती डालें और पानी को आधा होने तक उबालें।

पानी ठंडा करके धोएं बाल

जब पानी आधा हो जाए, तो उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। उसके बाद उस पानी की बाल से बालों को धोएं। इस दौरान शैंपू का इस्तेमाल न करें।

1-2 घंटे बाद करें शैंपू

चाय पत्ती का पानी बालों में लगाने के बाद गंध आती है। इससे कम करने के लिए कम से कम 1-2 घंटे बाद बालों को आप शैंपू से धो सकते हैं।

मिलेंगे बालों को फायदे

बालों में चाय पत्ती का पानी लगाने से बाल घने, काले और चमकदार होने लगते हैं। साथ ही, बालों झड़ना भी कम हो जाता है।

बालों में चाय पत्ती का पानी लगाना फायदेमंद होता है। लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सर्दियों में चेहरा चमकेगा, बेसन में मिलाकर लगाएं 2 चीजें