कुछ लोग रात या दिन के समय बेड के पास जूते-चप्पल निकाल देते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा करने से क्या होता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेड के पास भूलकर भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इस एक गलती का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र की मानें तो बेड के पास चप्पल निकालकर रखने की आदत सही नहीं है। इससे आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां दस्तक देंगी।
बेडरूम में जूते-चप्पल बिस्तर के पास निकालेंगे तो वैवाहिक रिश्ते खराब हो जाएंगे। पति-पत्नी के बीच बिना किसी वजह से झगड़ा होने लगेगा।
बेड के पास जूते या चप्पल निकालकर रखेंगे तो नींद का स्तर भी बिगड़ सकता है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इसकी वजह से नींद न आने की समस्या पैदा हो सकती है।
बेडरूम या घर के किसी भी हिस्से में बेड के पास चप्पल रखेंगे तो घर में नकारात्मकता बढ़ेगी। इस नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से आपके जीवन में परेशानियां बढ़ जाएंगी।
बेड के पास जूते या चप्पल रखने का बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर आपके घर में हमेशा कोई न कोई बीमार रहता है तो जूते-चप्पल रखने के नियमों को फॉलो करें।
इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। यही कारण है कि हम यहां दी गई सूचना की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।
यहां हमने जाना कि बिस्तर के पास जूते या चप्पल क्यों नहीं निकालने चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ