शिवलिंग पर शमी का पत्ता चढ़ाने से क्या होता है?


By Arbaaj10, Jan 2024 12:59 PMnaidunia.com

शिवलिंग

शिवलिंग भगवान शिव का प्रतिमा विहीन चिह्न है इसलिए शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है ताकि शिव जी को प्रसन्न किया जा सके।

शमी का पौधा

वास्तु के अनुसार शमी का पौधा लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है। शमी की पत्तियों का इस्तेमाल धार्मिक कार्य में भी किया जाता है।

प्रिया पौधा

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शमी का पौधा भगवान शिव और न्याय के देवता शनि का प्रिय पौधा है। दोनों ही देवता का शमी प्रिय पौधा माना जाता है।

शिवलिंग पर शमी का पत्ता

शमी का पत्ता भगवान शिव को प्रिय होता है इसलिए शिवलिंग पर शमी का पत्ता चढ़ाना शुभ माना जाता है।

इच्छा पूरी

जो व्यक्ति शिवलिंग पर शमी का पत्ता अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है इसलिए शिवलिंग पर जरूर शमी का पत्ता चढ़ाएं।

शनि के दोषों से मुक्ति

शिवलिंग पर शमी का पत्ता चढ़ाने से शनि के दोषों से भी मुक्ति मिलती है, जो लोग शनि के दोषों से मुक्ति चाहते है इस उपाय को जरूर करें।

जल अभिषेक के साथ

शिवलिंग पर केवल शमी का पत्ता ही अर्पित न करें। पहले शिवलिंग पर जल अभिषेक करें और फिर शमी का पत्ता अर्पित करें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

फरवरी का महीना इन 4 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियां