तुलसी में हल्दी डालने से क्या होता है?


By Arbaaj15, Sep 2024 11:52 AMnaidunia.com

सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बेहद ही शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, इस पौधे पर धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए, तुलसी को घर में लगाया जाता है।

तुलसी में हल्दी

अक्सर अपने देखा होगा कि कुछ लोग तुलसी में हल्दी को भी डालते है, लेकिन तुलसी में हल्दी डालने से क्या होता है?

मां लक्ष्मी प्रसन्न

तुलसी में हल्दी डालने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, क्योंकि हल्दी डालने से तुलसी का पौधा और पत्तियां सूखती नहीं है।

रोगों से बचाएं

अक्सर देखा होगा कि तुलसी का पौधा किसी न किसी रोग के लगाने से सुख जाता है। ऐसे में अगर तुलसी में हल्दी को डालें, तो पौधा रोगों से दूर रहता है।

तुलसी की ग्रोथ

हल्दी में कई चमत्कारी औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण तुलसी में हल्दी में डालने से तुलसी के पौधे की ग्रोथ होती है।

कीड़े रहते हैं दूर

पौधों पर कीड़े-मकोड़ों का आना भी एक समस्या है, इससे निजात पाने के लिए आप तुलसी के पौधे में हल्दी को डाल सकते है।

कैसे डालें?

तुलसी के पौधे में हल्दी का पानी डालने के लिए 1 गिलास पानी में 1 चम्मच हल्दी को डालें और उसको अच्छी तरह से मिलाकर पौध में डाल दें।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर के मुख्य द्वार पर इन चीजों का करें छिड़काव, बनेंगे धनवान