हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है और इस दिन कुछ चीजों को खरीदना शुभ होता है। आइए जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन रसोई में क्या चीज रखना शुभ होता है-
हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल की शाम 5 बजकर 31 मिनट शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजरप 12 मिनट पर होगा।
चावल को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन चावल खरीदना और रसोई में रखना शुभ माना जाता है क्योंकि इससे धन की कमी नहीं रहती है।
चने की दाल को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है और इसे रसोई में रखने से खुशियों का आगमन होता है। साथ ही, सुख-शांति का वास होता है।
केसर को शुभ और पवित्र माना जाता है। इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे खुशियों का आगमन होता है।
अक्षय तृतीया के दिन रसोई में उत्तर दिशा की ओर पानी रखने वाली जगह पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है और इससे शांति बनी रहती है।
अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि इससे धन-धान्य का भंडार भरा रहता है और धन लाभ होता है।
अक्षय तृतीया के दिन रसोई में ये चीज रखना शुभ होता है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM