तुलसी का महत्व शुक्रवार के दिन क्यों है ज्यादा?


By Shivansh Shekhar14, Mar 2024 12:30 PMnaidunia.com

तुलसी का महत्व

हिंदू धर्म में तुलसी पूजा का महत्व काफी ज्यादा होता है। तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है जिसकी पूजा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

वहीं, शुक्रवार के दिन यदि कुछ खास तुलसी के उपाय कर लिए जाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब कृपा बरसाती हैं। आइए कुछ अचूक उपायों के बारे में जानते हैं।

तुलसी मंजरी उपाय

धर्म से लेकर ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में तुलसी को पूजनीय पवित्र मानने के साथ साथ आर्थिक, तंगी, दोषों से निजात पाने में मददगार बताया गया है।

तुलसी पर मंजरी आना

वहीं, तुलसी के पौधे में मंजरी का आना शुभ होता है। माना जाता है कि तुलसी पर मंजरी आना आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होने का इशारा है।

विधि-विधान से पूजा

ऐसे में जब भी आपके घर में लगी तुलसी में मंजरी आने लगे तो शुक्रवार के दिन विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी की पूजा करें और उन्हें मंजरी अर्पित कर दें।

तुलसी में दूध

यदि लाखों कोशिश करने के बाद भी आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही है तो उसके लिए कम से कम 11 शुक्रवार को तुलसी में दूध अर्पित करें।

शुक्रवार को पूजा करें

धन वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन तुलसी जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें। फिर उन्हें मंजरी अर्पित करें। इस मंजरी को लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन वाले स्थान पर रख दें।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

राधा नाम जपने से क्या होता है?