नाड़ी दोष: प्रभाव और कैसे करें दूर जानें


By Arbaaj2023-04-13, 14:59 ISTnaidunia.com

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में विवाह से पहले कुंडली मिलन का विधान हैं। इस कुंडली से पता लगाया जाता है कि वर और वधु का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा।

विवाह में परेशानी

अगर कुंडली में नाड़ी दोष लगता है तो विवाह की पश्चात काफी परेशानियां आती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार नाड़ी दोष लगने पर वैवाहिक जीवन कष्टमय गुजरता हैं।

नाड़ी दोष

ज्योतिषियों के अनुसार वर और वधु दोनों की एक नाड़ी होने पर यह दोष लगता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तीन प्रकार की नाड़ी होती हैं जो क्रमशः आदि नाड़ी, मध्य नाड़ी, अन्त्य नाड़ी हैं।

नाड़ी दोष के प्रभाव

नाड़ी दोष लगाने पर वर और वधु के जीवन पर काफी प्रभाव पड़ता हैं। वैवाहिक जीवन में अशांति बनी रहती हैं।

अकस्मात मुसीबत

नाड़ी दोष लगने पर अकस्मात मुसीबत जीवन में आने की ढेरों संभावनाएं होती हैं।

नारी दोष दूर

नाड़ी दोष को दूर करने के लिए वर और वधु को रोजाना भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।

दान

नाड़ी दोष को दूर करने के लिए आप गै, अनाज और कपड़ो का दान करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से नाड़ी दोष दूर होता हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

कभी न खरीदें केमिकल में पके आम, ऐसे करें फलों की पहचान