आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में हुए 10वें विकेट के लिए सबसे लंबी पार्टनरशिप के बारे में बताएंगे, जिनमें कई गेंदबाजों के नाम भी शामिल हैं।
टेस्ट मैच एक ऐसा क्रिकेट का फॉर्मेट है जहां खिलाड़ियों की अच्छी तरह से परीक्षा ली जाती है। 10वें विकेट में केवल बॉलर ही बैटिंग करते हैं।
सचिन तेंदुलकर और तेज गेंदबाज जहीर खान ने साल 2004 में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम विकेट के लिए 133 रन की पार्टनरशिप की थी।
भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी दोनों की टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम विकेट के लिए 111 रन जोड़े थे।
हेमू अधिकारी और गुलाम अहमद पूर्व भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं। साल 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ने 10वें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की थी।
हरभजन सिंह एक स्पिनर थे उनके साथ तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अंतिम विकेट के लिए 2010 में कीवी के खिलाफ 105 रनों की साझेदारी बनाई थी।
सुनील गावस्कर एक महान बल्लेबाज थे जिन्होंने शिवलाल यादव के साथ मिलकर साल 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10वें विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की थी।
कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2013 में 10वें विकेट के लिए 80 रनों की लाजवाब साझेदारी निभाई थी।