शिवलिंग का मतलब क्या होता है? जानें


By Prakhar Pandey03, Jul 2023 08:49 AMnaidunia.com

महत्व

हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का काफी महत्व होता हैं। ज्यादातर लोगों को शिवलिंग का सही मतलब नहीं पता होता है। आइए जानते हैं क्या शिवलिंग का असल मतलब?

शिवलिंग

शिवलिंग भगवान शिव का एक रूप है जिसकी हिंदू धर्म में विशेष रूप से पूजा की जाती है। कई लोगों इसके बारे में जानकारी न होने पर भ्रम फैलाने का काम करते है।

सच्चाई

शिवलिंग शब्द में शिव का अर्थ तो साफ है परंतु लिंग का अर्थ हिंदी भाषा में स्त्रीलिंग, पुल्लिंग आदि इसके प्रकार है। जबकि संस्कृत में लिंग शब्द का मतलब प्रतीक होता है।

प्रतीक

शिवलिंग शिव जी का प्रतीक या चिन्ह हैं। इसका सही मतलब नहीं जानने वाले लोग अकसर खुद भी भ्रमित रहते है और गलत जानकारी फैलाकर दूसरो को भी भ्रमित करते है।

परिभाषा

शिवलिंगशब्द में भोले बाबा के अनंत अस्तित्व परिभाषित है। शिवलिंग का एक मतलब होता अनंत भी होता है। जिस चीज का कोई आदि या अंत न हो उसे अनंत कहते है।

धुरी

शिवलिंग वो धुरी है जिसपर हमारी धरती और पूरा ब्रह्नमाण्ड टिका हुआ है। अनंत, आकाश, शून्य, ब्रह्माण्ड और निराकार परमपुरुष का चिन्ह होने के कारण शिवलिंग शब्द का उपयोग किया जाता है।

समानता

शिवलिंग माता पार्वती और भगवान शिव के एकल रुप का चित्रण भी है। यह प्रतीक है कि पुरुष और स्त्री दोनों का ही इस विश्व में समान अस्तित्व है।

भगवान शंकर

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार भगवान शंकर का जन्म नहीं हुआ और अनादिकाल से इस जगत में है। शिव जी की उत्पत्ति को लेकर और भी कई कथाएं प्रचलित हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बेल के पेड़ से जुड़ी ये बातें जरूर रखें ध्यान