ये हैं सच्ची कहानी पर आधारित सबसे डरावनी फिल्में, अकेले गलती से भी न देखें


By Ritesh Mishra13, Apr 2025 08:00 AMnaidunia.com

अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने का शौक रखते हैं और आपको सच्ची घटनाओं पर आधारित डरावनी कहानियां पसंद हैं, तो आपके लिए कुछ बॉलीवुड फिल्में देखना रोमांचित हो सकता है।

सच्ची घटना पर आधारित हॉरर मूवी

आज हम इस लेख में आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो सच्ची घटना पर आधारित हैं। ये बॉलीवुड फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं। अगर अपने यह फिल्म अकेले देख ली तो आपके पसीने छुट सकते हैं।

फिल्म भूत

राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक कपल की कहानी है, जो एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होते हैं। लेकिन, जल्द ही उन्हें पता चलता है कि वहां आत्माओं का साया है। यह फिल्म मुंबई के एक सच्चे केस पर आधारित है।

1920 फिल्म

विक्रम भट्ट की इस हॉरर फिल्म की कहानी एक भूतिया हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जाती है और इसमें कुछ ऐसे सीन हैं, जो आपके पसीने छुड़ा सकते हैं।

स्त्री फिल्म

साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म एक लोककथा से प्रेरित है। कहा जाता है कि एक आत्मा रात में पुरुषों को उठा ले जाती है और सिर्फ उनके कपड़े पीछे छोड़ देती है। फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी है।

रागिनी एमएमएस

साल 2011 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस दिल्ली के एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें एक कपल एक फार्म हाउस में जाता है, लेकिन वहां उन्हें कुछ अजीब घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

फिल्म राज

साल 2002 में आई यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को आप आकेले देखने से पहले 2 बार सोचे, क्योंकि इस फिल्म में कई जगह डरावने सीन देखने को मिलेंगे।

ये हैं सच्ची कहानी पर आधारित सबसे डरावनी फिल्में, अकेले गलती से भी न देखें। इसी तरह की मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें

प्यार को निभाना सिखाती हैं ऋतिक रोशन की ये 5 फिल्में