दीपक की बाती का पूरा जल जाना क्या संकेत है?


By Ayushi Singh26, Oct 2024 03:05 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में दीपक का विशेष महत्व हैं। इसे पूरा जल जाना शुभ माना जाता है और इससे खुशियों का आगमन होता है। आइए जानते हैं कि दीपक की बाती का पूरा जल जाना क्या संकेत है-

बनी रहती है कृपा

दीपक की बाती का पूरा जल जाने से देवी-देवता की कृपा बनी रहती है और इससे सुख-शांति बनी रहती है।

प्राप्त होता है आशीर्वाद

दीपक की बाती का पूरा जल जाने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और इससे सुख-समृद्धि आती है।

पूरा होता है काम

पूरा दीपक की बत्ती जल जाने से जीवन में जरूरी काम पूरा होता है और सफलता भी मिलती है।

मिलने वाला है शुभ समाचार

पूरा दीपक की बत्ती जल जाने से जीवन में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है,जिससे घर में खुशहाली आती है।

पूर्ण होती है मनोकामना

पूरा दीपक की बाती जल जाने से मनोकामना पूरी होती है और इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

होने वाला है आर्थिक लाभ

पूरा दीपक की बत्ती जल जाने से जीवन में आर्थिक लाभ मिलता है और इससे पैसों की तंगी दूर होती है।

दीपक की बाती का पूरा जल जाना इन बातों का संकेत मिलता है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

रुद्राक्ष धारण करने के नियम और लाभ