भारत दुनिया के 20 ताकतवर देशों के ग्रुप G20 की मेजबानी कर रहा है। आज से इस विश्व स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है।
G20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत 9 सितंबर सुबह 9:30 बजे से हो चुकी है। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।
इस दो दिवसीय G20 सम्मेलन का पहला थीम 'वन अर्थ' पर आधारित है। वहीं, दूसरा थीम 'वन फैमिली' पर बेस्ड है। दोनों भारत की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा।
G20 शिखर सम्मेलन राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बना भारत मंडपम में होगा। ऐसे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
इस G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
इस G20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आए हैं साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी नहीं आएंगे।
विदेशी मेहमानों का स्वागत देश के प्रधानमंत्री PM MODI करेंगे। वैश्विक नेताओं के साथ वह भारत मंडपम में शामिल होंगे।