G20 Summit 2023: आज से G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत, जानें क्या है थीम


By Shivansh Shekhar09, Sep 2023 12:06 PMnaidunia.com

G20 Summit 2023

भारत दुनिया के 20 ताकतवर देशों के ग्रुप G20 की मेजबानी कर रहा है। आज से इस विश्व स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है।

दो दिवसीय कार्यक्रम

G20 शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत 9 सितंबर सुबह 9:30 बजे से हो चुकी है। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।

ये है थीम

इस दो दिवसीय G20 सम्मेलन का पहला थीम 'वन अर्थ' पर आधारित है। वहीं, दूसरा थीम 'वन फैमिली' पर बेस्ड है। दोनों भारत की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा।

यहां होगा सम्मेलन

G20 शिखर सम्मेलन राजधानी दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में बना भारत मंडपम में होगा। ऐसे में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ट्रैफिक प्रभावित

इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

ट्रैफिक प्रभावित

इस सम्मेलन के दौरान दिल्ली की ट्रैफिक प्रभावित होगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

दिग्गज नेता शामिल

इस G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, बांग्लादेश के प्रधानमंत्री समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

नहीं आए शी जिनपिंग

इस G20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नहीं आए हैं साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी नहीं आएंगे।

PM MODI करेंगे स्वागत

विदेशी मेहमानों का स्वागत देश के प्रधानमंत्री PM MODI करेंगे। वैश्विक नेताओं के साथ वह भारत मंडपम में शामिल होंगे।

लेटेस्ट खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

G20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी, देखें ये 7 अद्भुत तस्वीरें