गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण त्वचा बेजान और रुखी हो सकती है। ऐसे में अगर आप चेहरे को ठंडा रखना चाहते हैं, तो इन उपायों को अपना सकते हैं।
अगर आप चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चेहरे को ठंडक और पिंपल्स की समस्या को कम कर सकते हैं।
अगर आप गर्मियों के मौसम में स्किन को ठंडी रखना चाहते हैं, तो ऐसे में खीरे के रस का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।
गर्मियों के मौसम में त्वचा को ग्लोइंग बनाने और ठंडा रखने के लिए गुलाब के जल का इस्तेमाल बेहद कारगर हो सकता है।
एलोवेरा के जूस में प्राकृतिक पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो चेहरे को ठंडक देने और टैनिंग कम करने में मददगार हैं।
अगर आप किसी कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को लपेटकर सिकाई करते हैं, तो इससे चेहरे को ठंडा करने में मदद मिल सकती है।
अगर आपको इन घरेलू नुस्खों से किसी तरह की समस्या महसूस होती है,तो ऐसे में इस विषय के बारे में एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com