आटे में क्या मिलाने से आर्थिक तंगी दूर होती है?


By Ayushi Singh26, May 2025 11:15 AMnaidunia.com

अगर जीवन में आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो आटे में कुछ चीज मिलाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं कि आटे में क्या मिलाने से आर्थिक तंगी दूर होती है-

काले चने, तुलसी और केसर

गेहूं का आटा पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने, 100 ग्राम तुलसी और दो रेशे केसर के डाल दें। इन सभी को शनिवार के दिन ही पिसवाना चाहिए।

इस आटे की बनाएं रोटी

इस आटे का प्रयोग रोटी बनाने में करें और इस भोजन को घर के सभी सदस्य ग्रहण करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

गाय को खिलाएं रोटी

शनिवार के दिन आटे में गुड़ रखकर उस व्यक्ति से सफेद गाय को खिलवाएं, जिस पर आर्थिक संकट आया हुआ है।

हल्दी मिलाएं

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर पैसा हाथ में नहीं टिक रहा है तो गेहूं के आटे में थोड़ी-सी  हल्दी मिलाएं। इस आटे को गुरुवार के दिन किसी गाय को खिला दें। इस उपाय को करने से पैसा ठहरने लगेगा।

चींटियों को आटा खिलाएं

माना जाता है कि नियमित रूप से आप अगर चीटियों को आटा खिलाते हैं तो इससे भी जीवन में धन लाभ के योग बनते हैं। साथ ही, इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

आटे में काले चने, तुलसी और केसर मिलाने से आर्थिक तंगी दूर होती है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शिवलिंग पर क्या अर्पित करने से शादी जल्दी होती है?