हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का अत्यधिक महत्व होता है, इन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और इन पौधों की पूजा भी की जाती है।
ऐसा ही एक पौधा है कनेर का। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में इस पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
हालांकि पौधों को लगाते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में कनेर का पौधा लगाते वक्त भी दिशा का ध्यान रखना चाहिए।
ज्योतिष के नियमों के अनुसार, कनेर के पौधे को पूर्व दिशा में लगाना चाहिए, इसके अलावा पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं।
इस पौधे को घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
कनेर का पौधा घर में लगाने से वास्तु दोष दूर होता है, वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार, सफेद और पीले कनेर के पौधे लगाना शुभ माना जाता है।
इस पौधे को घर में लगाने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है, इसके साथ ही काफी दिनों से रुके हुए काम भी पूरे होते हैं।
कनेर के पौधे को घर में लगाने से धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है, इसे घर में लगाने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं।
कनेर का पौधा घर में लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM