इस साल के पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर से हो चुकी है। पितृ पक्ष में पितरों को नाराज नहीं किया जाता है। इन दिनों में पितरों को प्रसन्न करने वाले कार्य किए जाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप पितृ पक्ष में दान करते है, तो पितृ दोष से मुक्ति और पितर खुश होते हैं। आइए जानते हैं कि चीजों का दान करना चाहिए।
पितृ पक्ष में आप पितरों को प्रसन्न करने के लिए गुड़ का दान कर सकते है। इन दिनों गुड़ का दान करना शुभ माना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार अगर आप पितृ पक्ष के दिनों में चांदी के वस्तुओं का दान करते है, तो इससे पितरों को शांति मिलती हैं।
आप पितृ पक्ष में काले तिलों का भी दान कर सकते है। काले तिलों को भी दान करने से पितर खुश होते है।
अन्न के दान को महादान माना जाता है। ऐसे में पितरों की शांति के लिए आप अन्न का भी दान कर सकते हैं।
पितृ पक्ष में नमक का दान करना भी शुभ माना जाता है। इसको दान करे बिना पितृ पक्ष समाप्त नहीं होता है।
पितृ पक्ष में किसी भी चीज को दान करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आपने स्नान किया हो। अगर स्नान नहीं किया है, तो स्नान करने के बाद ही दान करें।