मान्यताओं के अनुसार मंदिर में देवी-देवताओं का वास होता हैं। हिंदू धर्म में मंदिर को काफी पवित्र स्थल माना जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान पुण्य करना शुभ माना जाता है। मंदिर में दान देने से देवी-देवता काफी प्रसन्न होते है।
माता रानी को श्रृंगार काफी प्रिय होता है इसलिए मंदिर में माता रानी को ज्वैलरी और श्रृंगार अर्पित करना चाहिए।
यदि आपके घर के आसपास किसी नए मंदिर की स्थापना हुई है तो उस मंदिर में देवी-देवताओं के मूर्ति को देना चाहिए।
भगवान हनुमान को नारंगी रंग का लंगोट काफी प्रिय होता है। अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो मंगलवार को नारंगी लंगोट अर्पित करें।
अगर किसी जगह पर देवी-देवता के मंदिर की स्थापना हो रही है तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर दान करें।