मंदिर में क्या दान करना चाहिए?


By Arbaaj2023-05-17, 13:25 ISTnaidunia.com

मंदिर

मान्यताओं के अनुसार मंदिर में देवी-देवताओं का वास होता हैं। हिंदू धर्म में मंदिर को काफी पवित्र स्थल माना जाता है।

दान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान पुण्य करना शुभ माना जाता है। मंदिर में दान देने से देवी-देवता काफी प्रसन्न होते है।

ज्वैलरी

माता रानी को श्रृंगार काफी प्रिय होता है इसलिए मंदिर में माता रानी को ज्वैलरी और श्रृंगार अर्पित करना चाहिए।

मूर्ति

यदि आपके घर के आसपास किसी नए मंदिर की स्थापना हुई है तो उस मंदिर में देवी-देवताओं के मूर्ति को देना चाहिए।

भगवान हनुमान

भगवान हनुमान को नारंगी रंग का लंगोट काफी प्रिय होता है। अगर हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो मंगलवार को नारंगी लंगोट अर्पित करें।

मंदिर निर्माण

अगर किसी जगह पर देवी-देवता के मंदिर की स्थापना हो रही है तो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूर दान करें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

माता सीता के इन नामों पर रखें बेटियों के ये नाम, मिलेंगे लाभ