करवा चौथ पर दान करें ये चीजें, मिलेगा अखंड सौभाग्य


By Ayushi Singh18, Oct 2024 05:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। आइए जानते हैं कि करवा चौथ पर दान करें ये चीजें, मिलेगा अखंड सौभाग्य -

चावल का दान

करवा चौथ पर चावल का दान करने से जीवन में आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और इससे धन लाभ के योग बनते हैं।

आलता का दान

इस दिन आलता का दान करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है।

गुलाबी चूड़ियों का दान

करवा चौथ के दिन गुलाबी चूड़ियों का दान करना चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं।

श्रृंगार का दान

करवा चौथ के दिन श्रृंगार का दान करना चाहिए। इससे जीवन में धन लाभ होता है और जीवन में खुशहाल रहता है।

पायल का दान

इस दिन पायल का दान करना चाहिए। इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है और वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है।

काजल का दान

इस दिन काजल का दान करना शुभ माना जाता है। इससे नजर दोष के साथ राहु-केतु के दोष भी कम होते हैं।

करवा चौथ पर ये चीजें दान करने से अखंड सौभाग्य मिलेगा। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शुभ काम से पहले खाएं 1 इलायची, फिर देखें चमत्कार