दिवाली पर पुरानी झाड़ू का क्या करें?


By Ayushi Singh26, Oct 2024 07:30 PMnaidunia.com

दिवाली के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है और इससे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं कि दिवाली पर पुरानी झाड़ू का क्या करें-

किस दिन बाहर निकाले?

पुरानी झाड़ू को शनिवार के दिन या अमावस्या के दिन घर से बाहर निकालना चाहिए। इस दिन निकलाने से माता लक्ष्मी नाराज नहीं होती है।

न फेंके इधर-उधर

कभी-भी झाड़ू को घर में इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। इससे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

छुपाकर रखें

दिवाली के दिन झाड़ू को छुपाकर कर रखना चाहिए। इसपर किसी बाहरी इंसान की नजर नहीं पड़नी चाहिए।

न जलाएं झाड़ू

पुरानी झाड़ू को किसी पेड़ के पास नहीं रखना चाहिए। साथ ही, इस जलाने से भी बचना चाहिए।

होता है वास

झाड़ू में माता लक्ष्मी वास होता है और इसे इधर-उधर फेंकने से माता लक्ष्मी नाराज होती है।

हो सकता है नुकसान

घर में नई झाड़ू लाने के बाह पुरानी झाड़ू को बाहर फेंक देते हैं, तो इससे जीवन में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

दिवाली पर पुरानी झाड़ू को छुपा कर रखें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

घर पर केले के पेड़ को छोटा क्यों रखना चाहिए?