हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व माना जाता है। चैत्र नवरात्रि नौ दिनों तक चलता है इस दौरान मां दुर्गा की 9 रूपों की पूजा की जाती हैं।
हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आता है। ऐसे में अगर आपके जीवन आर्थिक तंगी चल रही हैं, तो चैत्र नवरात्रि में कुछ उपाय करने चाहिए।
धन की प्राप्ति के लिए नवरात्रि में किए गए उपाय बेहद ही कारगर माने जाते है। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि में क्या करना चाहिए।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के दिनों में रोजाना मां दुर्गा के जी से सामने घी की दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और धन का योग बनता है।
चैत्र नवरात्रि के सभी दिनों में रोजाना स्नान करने मां दुर्गा की पूजा करें। इसके साथ ही रोजाना तुलसी के पौधे को जल दें। तुलसी को जल देने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होती है।
इसके अलावा चैत्र नवरात्रि में किसी एक दिन मां दुर्गा को तांबे का सिक्का अर्पित करें। पूजा होने के बाद सिक्के को पर्स में रख लें।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
धन प्राप्ति के लिए चैत्र नवरात्रि में ये उपाय करें। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ