मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है, तो उनका क्या करना चाहिए?


By Ayushi Singh11, Oct 2024 05:50 PMnaidunia.com

 पूजा करते समय फूलों को देवी-देवताओं पर चढ़ाया जाता है, लेकिन इन फूलों को कहीं फेंकने नहीं चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है, तो उनका क्या करना चाहिए-

तिजोरी में रखें

मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है,तो उन्हें तिजोरी में रखना अच्छा माना जाता है। इससे घर की आर्थिक स्थिति दूर होती है।

पर्स में रखें

मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है, तो पर्स में रखें। इससे धन लाभ होता है और पैसों की बचत भी होती है। साथ ही, समस्या भी दूर होती है। 

नदी में प्रवाहित करें

मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है, तो इनहें इधर-उधर फेंकने से अच्छा है कि नदी में प्रवाहित करें। इससे मनोकामना भी पूरी होती है।

गमले में डाले

इन सूखे हुए फूलों को गमले में डाल सकते हैं।  इससे खाद बनती है और शनि देव की कृपा मिलती है।

मंदिर में रखें

इन सूखे हुए फूलों को मंदिर में रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और वह प्रसन्न होते हैं।

घर के कोनों में रखें

इन सूखे हुए फूलों को घर के कोनों में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और इससे वातावरण भी शुद्ध होता है।

मंदिर में चढ़ाए फूल सूख गए है, तो इनका प्रयोग इन जगहों पर करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

अगर गलती से कपड़े उल्टे पहन लिए तो क्या होता है?