तिजोरी में क्या नहीं रखना चाहिए?


By Ayushi Singh15, Oct 2024 07:00 PMnaidunia.com

अक्सर लोग तिजोरी में कई चीजों को रखते हैं, जिसके कारण जीवन में कई परेशानियों का सामना भी करते हैं। आइए जानते हैं कि तिजोरी में क्या नहीं रखना चाहिए-

न रखें झाड़ू

तिजोरी में भूलकर भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए। इससे धन हानि का सामना करना पड़ता है और माता लक्ष्मी नाराज होती है।

न रखें काले कपड़े

तिजोरी में काले कपड़े नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसे अशुभ माना जाता है।

न रखें बर्तन

तिजोरी में बर्तन नहीं रखना चाहिए। इससे पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है और आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती है।

न रखें शीशा

वास्तु के अनुसार तिजोरी में शीशा रखने से धन-दौलत की कमी हो सकती है और इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है।

न रखें कागज

तिजोरी में कोर्ट-कचहरी या रसीदों के कागज नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में पैसे जल्दी खर्च होते हैं।

न रखें इत्र

तिजोरी में इत्र नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में संकट आने का संकेत मिलता है और धन हानि भी होती है।

इन चीजों को तिजोरी में नहीं रखना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

शनि की बदलेगी चाल, इन 4 राशियों को होगी चांदी