दिशाशूल के दौरान यात्रा से पहले क्या खाना चाहिए?


By Ayushi Singh24, Nov 2024 10:09 AMnaidunia.com

हर इंसान के काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ती है। यह यात्रा शुभ भी होती है और कभी-कभी परेशानी वाली भी होती है। आइए जानते हैं कि दिशाशूल के दौरान यात्रा से पहले क्या खाना चाहिए-

दही चीनी

दिशाशूल के दौरान यात्रा से पहले दही चीनी खाना चाहिए,जिस काम के लिए जा रहे हैं और यात्रा भी मंगलमय रहें।

मीठा क्यों खाना चाहिए?

दिशाशूल के समय यात्रा करने से पहले मीठा इसलिए खाना चाहिए,क्योंकि इससे यात्रा शुभ और फलित होती है।

अशुभ यात्रा

अगर यात्रा करने से पहले कुछ मीठा नहीं खाते हैं,तो इससे यात्रा अशुभ हो सकती है और परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती है।

सप्ताह में दिशाशूल

सप्ताह में हर दिन किसी न किसी कारण से दिशाशूल होता है और हफ्ते के अनुसार मीठा खाकर निकलना चाहिए।

बनते हैं काम

अगर दिशाशूल के दौरान यात्रा कर रहे हैं, तो मीठा खाकर निकलने से काम भी बनते हैं और यात्रा भी लाभदायक होती है।

नहीं होती है अनहोनी

दिशाशूल के दौरान मीठा खाकर निकलने से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होती है और यात्रा फलित रहती है।

दिशाशूल के दौरान यात्रा से पहले दही चीनी खाना चाहिए। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

हनुमान जी को पान का बीड़ा कैसे चढ़ाना चाहिए?