गर्मियों में भी स्किन हो रही है ड्राई? लगाएं ये चीजें


By Ritesh Mishra23, Apr 2025 03:40 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और गर्मी से हर कोई परेशान रहता है। ऐसे में बहुत से लोग यह सोचते हैं कि गर्मियों में पसीना आने के कारण स्किन के ड्राई होने का सवाल ही नहीं उठता है।

गर्मियों में ड्राई स्किन के लिए क्या करें?

गर्मियों के मौसम में तेज धूप और स्किन पर नमी कम होने के कारण कई बार कुछ लोगों को ड्राई स्किन का सामना करना पड़ता है। अगर आप इससे जुझ रहे हैं तो चलिए जानते हैं, इससे छुटकारा कैसे पाएं।

एलोवेरा जेल लगाएं

गर्मियों में ड्राई स्किन की परेशानी होने पर रात को सोने से पहले स्किन पर एलोवेरा जेल लगाएं। यह स्किन हाइड्रेट करता है और जलन से छुटकारा दिलाता है।

नारियल तेल लगाएं

गर्मियों में स्किन ड्राई होने पर नहाने से 20 मिनट पहले नारियल तेल लगाएं। इससे स्किन पर नमी आती है।

दही और शहद का पैक लगाएं

स्किन के ड्राई होने पर ही और शहद का पैक लगाएं। इसके लिए 1 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन सॉफ्ट होती है।

खीरे का रस लगाएं

गर्मियों में स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।

विटामिन ई कैप्सूल लगाएं

विटामिन ई कैप्सूल के लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। इसके लिए सबसे पहले विटामिन ई कैप्सूल को काटकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे रात को सोने से पहले लगाएं।

गर्मियों में भी स्किन हो रही है ड्राई? लगाएं ये चीजें। इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

गर्मियों में फटी एड़ियों को मुलायम कैसे बनाएं?