नवरात्रि में सौभाग्य के लिए हमें क्या करना चाहिए?


By Arbaaj15, Apr 2024 04:54 PMnaidunia.com

चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि के नौ दिन भक्तों के लिए काफी अहम होते है। इन नौ दिनों में माता रानी की पूजा की जाती है इसके साथ ही कुछ उपाय करते है।

सौभाग्य के लिए क्या करें?

अगर आपका सौभाग्य साथ नहीं दे रहा है, तो नवरात्रि के दिनों में कुछ उपाय करने चाहिए, ताकि माता रानी की कृपा से आपका सौभाग्य साथ देने लगे।

रोज जल्दी स्नान करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में भक्तों को देर तक नहीं सोना चाहिए। नवरात्रि में रोजाना जल्दी उठें और स्नान करें।

माता रानी की पूजा करें

सुबह जल्दी उठते स्नान करें और सबसे माता रानी की पूजा करें। ऐसा करने से माता रानी प्रसन्न होंगी और कृपा बरसाएंगी।

अखंड ज्योति जलाएं

नवरात्रि के दिनों में अखंड ज्योति जलाएं। अखंड ज्योति जलाने से माता रानी भक्तों से प्रसन्न हो सकती है। अखंड ज्योति जलाने से व्यक्ति का भाग्य खुल सकता है।

मौली खरीदें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में मौली खरीदें और फिर माता को अर्पित करें। ऐसा करने से बाद स्वयं पहनें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

नवरात्रि में इन कामों को करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीपल के पास जलाते है दीपक, तो जान लें ये नियम