रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?


By Arbaaj16, Jan 2024 06:28 AMnaidunia.com

स्किन केयर

शरीर का सबसे नाजुक अंग स्किन होता है। अगर स्किन की अच्छे से देखभाल न करें, तो स्किन खराब हो सकती है।

ग्लोइंग स्किन

आमतौर पर लोग ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाते है जहां महंगे प्रोडक्ट मिलते है और चंद दिनों में ग्लो भी चली जाती है।

घरेलू उपचार

पार्लर जाकर पैसे देने से अच्छा है कि आप स्किन की देखभाल घर पर ही करें। घरेलू उपचार सस्ते और असरदार होते है।

रोज चेहरे पर क्या लगाएं

अब सवाल आता है कि आखिर चेहरे को हेल्दी रखने के लिए रोजाना चेहरे पर क्या लगाना चाहिए ताकि स्किन को नुकसान न हो।

कच्चा दूध

रात को सोने से पहले रोजाना आप चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं और सुबह उठते ही चेहरे को धोएं। ऐसा करने से स्किन हेल्दी रहेगी।

गुलाब जल

गुलाब जल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे में आप स्किन को हेल्दी और हाइड्रेट रखने के लिए रोज रात में गुलाब जल को भी लगा सकते है।

चेहरे पर ग्लो

अगर आप दोनों से किसी भी 1 उपाय को रोजाना करते है, तो स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बन जाएंगी। घरेलू उपाय के साइड इफेक्ट नहीं होते है।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लौंग का पानी पीते ही गायब हो जाती हैं ये 6 समस्याएं