अब बस कुछ ही दिनों में साल का दूसरा नवरात्रि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। जिसकी अनदेखी करने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।
नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से होने जा रही है जो नौ दिनों तक चलेगा। इसमें देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा होगी।
हिंदू धर्म में नवरात्रि के नौ दिनों को काफी पवित्र माना जाता है। इन 9 दिनों के लिए धर्म शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं।
गलती से नवरात्रि में नाखून और बाल आदि काटने की गलती न करें। ये आपको नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लेना चाहिए।
नवरात्रि में पूरे 9 दिन चमड़े की वस्तुओं को दूर रखें। इसके साथ हो कोई भी चमड़े की वस्तुओं को खरीदने से वंचित रहें।
नवरात्रि में पूरे 9 दिन चमड़े की वस्तुओं को दूर रखें। इसके साथ हो कोई भी चमड़े की वस्तुओं को खरीदने से वंचित रहें।
चमड़े की वस्तुओं को जानवरों की खाल से बनाया जाता है ऐसे में नवरात्रि में ऐसी अशुभ चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान पवित्रता, शुद्धता और सात्विकता का काफी महत्व होता है। लिहाजा नॉनवेज का सेवन 9 दिन बिल्कुल न करें।
नवरात्रि में पूरे 9 दिन नींबू का उपयोग न करें। मान्यता है कि नींबू काटना बलि देने जैसा होता है इसलिए इससे दूरी बनाएं।