Tulsi Plant: इन गलतियों से मुरझा जाता है तुलसी का पौधा


By Sahil26, Sep 2023 08:00 PMnaidunia.com

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होता है। मान्यता है कि इस पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी वास करती हैं। इस वजह से तुलसी का पौधा पवित्र होता है।

तुलसी का मुरझाना

ज्यादातर लोगों की यह शिकायत रहती है कि तुलसी के पौधे की अच्छे से देखभाल करने के बाद भी पौधा बेहद जल्द मुरझा जाता है।

पौधा मुरझाने की वजह

आज बात कर रहे हैं कि किन सामान्य गलतियों की वजह से तुलसी का पौधा जल्दी मुरझा जाता है। अगर आप इन गलतियों को सुधार लेते हैं तो पौधे की हरियाली बरकरार रहेगी।

गमले का चयन

तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए सही गमले का चयन करना भी जरूरी है। तुलसी के पौधे को हमेशा मिट्टी के गमले में लगाना चाहिए।

प्लास्टिक का गमला

कुछ लोग सबसे बड़ी गलती करते हैं कि वो तुलसी के पौधे को प्लास्टिक के गमले में लगा देते हैं। इस गमले की वजह से तुलसी का पौधा जल्दी मुरझा जाता है।

तुलसी की पूजा

तुलसी के पौधे की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सिंदूर से लेकर अगरबत्ती जैसी कोई भी सामग्री पौधे के घमले में न छोड़े। ऐसा करने से तुलसी का पौधा जल्दी मुरझा जाता है।

कैसे लगाएं तुलसी का पौधा?

आपने भी देखा होगा कि कुछ लोग सीमेंट के गमले में तुलसी के पौधे को लगाते हैं। अगर पानी रुकने का इंतजाम सही है तो यह पौधा हरा-भरा रहेगा।

पौधे की देखभाल

तुलसी के पौधे की सप्ताह में एक बार कटाई-छटाई जरूर करनी चाहिए। यदि किसी कारण से पौधे को गमले से बाहर निकलना पड़ता है तो जड़ों को लेकर पूरी सावधानी बरतें।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Chini Ke Upay: चीनी के इन 3 उपायों से मिलेगा अपार धन