सिर पर चोट लगने के तुरंत बाद क्या करें?


By Sahil27, Jul 2024 12:36 PMnaidunia.com

सिर पर चोट लगना

कई बार चलते-चलते पैर फिसलकर सिर पर चोट लग जाती है। ऐसी स्थिति में अगर खून नहीं निकलता है तो लोगों को लगता है कि कुछ नहीं हुआ है।

चोट को न करें नजरअंदाज

सिर पर लगने वाली चोट को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सिर पर लगी चोट में खून नहीं निकलता है तो भी वह गंभीर हो सकती है।

कंकशन क्या होता है?

दिमाग पर अंदरूनी चोट लगने के बाद जो लक्षण नजर आते हैं उसे कंकशन कहा जाता है। इसे नजरअंदाज करना मेंटल हेल्थ पर भारी पड़ सकता है।

घबराने की जगह शांत रहें

सिर पर चोट लगने के बाद कुछ लोग घबराहट में सही फैसला नहीं ले पाते हैं। चोट लगने के बाद आपको बिल्कुल शांत रहना चाहिए।

आइस पैक का इस्तेमाल करें

सिर पर चोट या कंकशन की समस्या में आइस पैक का तुरंत इस्तेमाल करें। ऐसा करने के बाद डॉक्टर से संपर्क करें।

खून को पट्टी या कपड़े से रोकें

अगर सिर पर चोट लगने के बाद खून आता है तो उसे तुरंत पट्टी या कपड़े से दबाकर रोकें। इसके बाद डॉक्टर के पास जाकर जांच जरूर कराएं।

दिमाग का सीटी स्कैन कराएं

कई बार खेलते-खेलते चोट लग जाती है, लेकिन दर्द कम होता है। ऐसी स्थिति में सीटी स्कैन कराएं। इससे पता लग जाएगा कि चोट गंभीर है या नहीं।

आराम करें

सिर की चोट को सही करने में थोड़ा समय लगता है। खैर, सही ढंग से आराम करने पर सिर की चोट आसानी से सही हो जाती है।

सिर पर लगी चोट को नजरअंदाज करने की जगह उसका तुरंत इलाज कराएं। इस तरह की अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पेट साफ के लिए खाएं 1 फल