BP Low होने पर तुरंत करें ये काम, हो जाएगा नॉर्मल


By Ritesh Mishra16, May 2025 05:26 PMnaidunia.com

जिस तरह हाई बीपी हार्ट हेल्थ के लिए नुकसानदायक होती है, ठीक इसी तरह लो बीपी भी खतरनाक है। ऐसे में लोगों को लो बीपी के लक्षणों को नजरअंदाज करने से बचना चाहिए।

लो बीपी की समस्या

आज हम इस लेख के जरिए पाठकों को बताएंगे कि लो बीपी की परेशानी होने पर शरीर में क्या संकेत दिखते हैं और इसे कंट्रोल करने के लिए किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

लो बीपी के लक्षण

लो बीपी की समस्या होने पर चक्कर आना, मतली उल्टी, धुंधला नजर आना आदि लो बीपी के लक्षण हो सकते हैं। बेहोशी छाना भी लो बीपी का लक्षण हो सकता है।

लो बीपी को कैसे ठीक करें?

यदि आपका बीपी अचानक लो हो जाए तो तुरंत आपको नमक पानी का घोल पीना चाहिए। सोडियम लो बीपी को बैलेंस करने में मदद करता है।

कॉफी पिएं

बीपी के आचानक लो होने पर आप ब्लैक या दूध वाली कॉफी पी सकते हैं। इससे लो बीपी की परेशानी में आराम मिलता है।

गर्म दूध पिएं

लो बीपी की परेशानी होने पर गर्म दूध पिएं। गर्म दूध को पीने से लो बीपी को तुरंत बैलेंस करने में मदद मिलती है।

पनीर खाएं

लो बीपी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप पनीर का सेवन कर सकते हैं। पनीर में नमक और चार्ट मसाला डालकर खाने से इस समस्या में राहत मिलती है।

BP Low होने पर तुरंत करें ये काम, हो जाएगा नॉर्मल। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

रुद्राक्ष का पानी पीने से शरीर में आते हैं ये 5 बदलाव