बाल चिपचिपे होने पर क्या करें?


By Arbaaj26, Jul 2024 07:06 PMnaidunia.com

गर्मियों के मौसम में बाल अधिक चिपचिपे होने लगते है, क्योंकि सिर से पसीना निकलने के कारण बाल चिपचिपे होते है। पसीना निकलने से स्कैल्प पर गंदगी भी जम जाती है। आइए जानते है कि इससे छुटकारा कैसे पाएं?

बाल चिपचिपे

बाल और स्किन दोनों ही सुंदरता को बढ़ती है, लेकिन अगर किसी एक में भी समस्या होने लगे, तो सुंदरता पर फर्क पड़ता है। बाल चिपचिपे होने से हमेशा बालों पर हाथ घुमाना पड़ता है।

घरेलू उपाय

बाल चिपचिपे होने पर घरेलू उपायों का सहारा लिया जा सकता है। घरेलू नुस्खों को करके चिपचिपे बालों से निजात मिल सकती है।

नींबू का रस

चिपचिपे बालों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस लगाएं। पानी में नींबू का रस डालकर बालों की स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से बालों को धोएं।

गुलाब जल लगाएं

अगर आप बाल चिपचिपे हो रहे है, तो गुलाब जल लगाना चाहिए। स्कैल्प पर गुलाब जल लगाने से गंदगी दूर होती है।

चावल के पानी से धोएं बाल

चिपचिपे बालों से निजात पाने के लिए चावल के पानी से बालों को धोना चाहिए। इसके 20 मिनट बाल बालों को शैंपू से धोएं।

सेब का सिरका लगाएं

चिपचिपे बाल होने पर सेब का सिरका लगाना चाहिए। इसके लिए 1 लीटर पानी में 1 कप सेब का सिरका मिलाकर बालों को धोएं।

मुल्तानी मिट्टी

चिपचिपे बाल और सिर की गंदगी को दूर करने के लिए बालों में मुल्तानी मिट्टी भी लगा सकते है। मुल्तानी मिट्टी लगाने से बाद बालों में शैंपू भी करें।

चिपचिपे बालों से निजात पाने के लिए ये घरेलू उपाय करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नारियल तेल में मिलाएं 1 चीज, बाल होंगे घुटने तक लंबे