शमी का सूखा पौधा आपको बनाएगा करोड़पति, करें ये 3 काम


By Shivansh Shekhar23, Jan 2024 03:30 PMnaidunia.com

शमी का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में शमी के पौधे का महत्व काफी ज्यादा होता है क्योंकि यह पूजनीय माना गया है। मुख्य रूप से यह हिंदू धर्म में यह प्रथा आदर्श और धार्मिक महत्व से जुड़ी है।

शनि देव से जुड़ा पौधा

दरअसल, शनि देव से शमी के पौधे को जोड़ कर देखा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह पौधा घर में लगाने से हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है।

शिव की कृपा

ये ही नहीं इस पौधे को लगाने से भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है। इसकी पत्तियां शिव जी पर अर्पित की जाती है। यह काफी शुभ होता है।

सूखे हुए शमी

कई बार सही से देखभाल नहीं होने के कारण शमी का पौधा सूख जाता है। ऐसे में शमी के पौधे को उस स्थान पर नहीं फेंकना चाहिए जहां पैरों के नीचे आए।

कचरे में न फेंके

शमी का पौधा काफी पूजनीय माना जाता है ऐसे में इसे कभी कचरे में डालने की भूल न करें। इसे पीपल या बरगद के पेड़ के आसपास रख दें।

कचरे में न फेंके

शमी का पौधा काफी पूजनीय माना जाता है ऐसे में इसे कभी कचरे में डालने की भूल न करें। इसे पीपल या बरगद के पेड़ के आसपास रख दें।

मिट्टी में दबा दें

इसे आप किसी साफ स्थान पर मिट्टी के अंदर दबा सकते हैं। यदि ऐसा हो की शमी की पत्तियां सुख जाए तो इसे घर से बाहर न करें।

नया पौधा लगाएं

यदि शमी का पौधा सूख जाए तो उसके बदले में नया पौधा लगा दें। शमी का पौधा घर में विशेष दिनों में ही लगाना चाहिए। इसे आप सोमवार या शनिवार को लगा सकते हैं।

डिसक्लेमर

इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हफ्ते में सिर्फ 1 दिन मनी प्लांट में करें दूध अर्पित, पूरे साल बने रहेंगे धनवान