हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। इसे घर में लगाने से देवी-देवता की कृपा प्राप्त होती है और घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। आइए जानते हैं कि घर में सूखी हुई तुलसी का क्या करना चाहिए-
अगर घर में तुलसी का पौधा किसी कारण से सूख गया है, तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए। इससे घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होगा।
घर में तुलसी का पौधा सूख गया है, तो इसे कहीं इधर-उधर न रखें। इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
घर में तुलसी का पौधा सूख गया है, तो इसे जमीन के अंदर दबा दे। ऐसा करना शुभ माना जाता है और किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
घर में तुलसी का पौधा सूख गया है, तो इसके पत्तों को तिजोरी में रखने से धन लाभ योग बनते हैं और जीवन में बरकत भी बनी रहती है।
सूखी हुई तुलसी के पत्तों को मंदिर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर में वास करती है। इससे सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
घर में रखी हुई तुलसी सूख गई है, तो इसकी जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर बांध सकते हैं। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहती है।
घर में सूखी हुई तुलसी को हटा देना चाहिए। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM