दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों आशीर्वाद के तौर पर अपने पास रख सकते हैं, लेकिन इसे कही कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। आइए जानते हैं कि दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों का क्या करें-
दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों के जल में प्रवाहित करना चाहिए। इससे फूलों का अपमान नहीं होता है।
फूलों को गलती से भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को मंदिर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को गमले लगा सकते हैं और यह पौधों के लिए भी अच्छा होता है।
दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को तिजोरी में रख सकते हैं। इससे जीवन में बरकत बनी रहती है और सुख-शांति आती है।
फूलों को किसी लाल कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान या तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।
दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को जल में प्रवाहित करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM