दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों का क्या करें?


By Ayushi Singh02, Nov 2024 05:15 PMnaidunia.com

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों आशीर्वाद के तौर पर अपने पास रख सकते हैं, लेकिन इसे कही कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए। आइए जानते हैं कि दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों का क्या करें-

जल में प्रवाहित करें

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों के जल में प्रवाहित करना चाहिए। इससे फूलों का अपमान नहीं होता है।

इधर-उधर न फेंके

फूलों को गलती से भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी नाराज होती है और अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।

मंदिर में न रखें

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को मंदिर में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

गमले में लगाएं

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को गमले लगा सकते हैं और यह पौधों के लिए भी अच्छा होता है।

तिजोरी में रखें

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को तिजोरी में रख सकते हैं। इससे जीवन में बरकत बनी रहती है और सुख-शांति आती है।

बांधकर रखें

फूलों को किसी लाल कपड़े में बांधकर पूजा के स्थान या तकिए के नीचे रखकर सोना चाहिए। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती है।

दीवाली पूजन के दौरान चढ़ाए फूलों को जल में प्रवाहित करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

भगवान हनुमान के 5 सरल मंत्र, बदलेंगे आपका भाग्य