अक्सर दीपक जलाने के बाद उसमें थोड़ी-सी बत्ती बच जाती है,जिससे फेंकना नहीं चाहिए। आइए जानते हैं कि दीपक की बची हुई बत्ती का क्या करें-
दीपक में बची हुई बत्ती को किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
दीपक में बची हुई बत्ती को किसी पूजा स्थान पर इकट्ठा करके रख दें। इसे कहीं इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए।
दीपक में बची हुई बत्ती को किसी गमले के मिट्टी में दबा देना चाहिए। इससे पूजा के सामान का अपमान नहीं होता है।
बत्ती को एक नई मोमबत्ती में डालकर उसमें मोम भर सकते हैं। इससे एक नई मोमबत्ती तैयार हो जाएगी और दोबारा प्रयोग कर सकते हैं।
अगर बत्ती थोड़ी सी बची है, तो उसे फिर से दीपक में डालकर जला सकते हैं। ऐसा करना अच्छा माना जाता है।
दीपक की बची हुई बत्ती को किसी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि उसे किसी मंदिर या पेड़ के नीचे रख सकते हैं।
इन कारणों से दीपक की बची हुई बत्ती को प्रवाहित करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM