बाज की तरह रहेगी आंखों की रोशनी, बस खाएं ये चीजें


By Ritesh Mishra31, May 2025 06:00 AMnaidunia.com

अपने बचपन से ही सुना होगा कि आंखें हो तो बाज जैसी जो दूर से ही चीजों को देख लें। लेकिन तेजी से बदलते लाइफस्टाइल और गलत खानपान का असर हमारी आंखों पर भी पड़ा है। यहीं वजह है कि आज ज्यादातर लोगों के चश्मा लगा हुआ है।

आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी आंखें बाज की तरह तेज रहें और आंखों की रौशनी बरकरार रहें, तो आज हम इस लेख में कुछ ऐसे चीजों के सेवन के बारे में बताएंगे, जिससे आंखों की रोशनी को बरकरार रखने में मदद मिलेगी।

गाजर खाएं

आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए गाजर का सेवन करें। इसमें बीटा-कैरोटीन और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पाया जाता हैं, जो रेटिना को हेल्दी रखने में मदद करता है।

हरी सब्जियां खाएं

आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए हरी सब्जियां खाएं। इसके लिए आप अपनी डाइट में पालक, केला और मेथी जैसी सब्जियों को शामिल कर सकते हैं।

मछली खाएं

आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए डाइट में मछली को शामिल करें। इनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो ड्राई आई सिंड्रोम को कम करने में मदद करते हैं।

दालों का सेवन करें

तेज रोशनी रखने के लिए डाइट में राजमा, मसूर और चना को शामिल करें। इनमें जिंक होता है, जो रात में देखने की क्षमता बरकरार रखता है।

अंडे खाएं

आंखों की रोशनी को बरकरार रखने के लिए डाइट नें अंडे को शामिल करें। इसमें ल्यूटिन, जीएक्सैंथिन और जिंक होते हैं , जो रेटिना को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

बाज की तरह रहेगी आंखों की रौशनी, बस खाएं ये चीजें। इसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

जामुन खाते समय न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकते हैं लेने के देने