सर्दियों का मौसम काफी समय से शुरु हो चुका है ऐसे में लड्डू गोपाल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि ठंड में रात के समय लड्डू गोपाल को क्या खिलाएं-
सर्दियों में लड्डू गोपाल को जल्दी भोग लगाना चाहिए। उन्हें रात के समय में साग का भोग लगा सकते हैं और सेहत के लिए काफी अच्छा है।
ऐसा कहा जाता है कि लड्डू गोपाल को साग का भोग लगाने से बुध ग्रह शांत होते हैं और इससे जीवन में कई शुभ परिणाम भी मिलते हैं।
इस समय लड्डू गोपाल को रात में गोंद का लड्डू खिलाएं। इससे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है और वह खुश होते हैं।
वहीं, लड्डू गोपाल को रात के समय में गुनगुने दूध में केसर और हल्दी डालकर उन्हें पिलांए। ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है।
लड्डू गोपाल की पूजा करते समय तुलसी अर्पित करें और जो भोग लगाएं उसमें भी डाले। इससे जीवन की सारी मनोकामना पूर्ण होती है।
सर्दियों में लड्डू गोपाल को गुनगुने पानी से स्नान करवाना चाहिए और उन्हें सर्दियों के ही वस्त्र पहनाने चाहिए। साथ ही, शृंगार भी करें।
ठंड में रात के समय लड्डू गोपाल को यह चीजें खिलाएं। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM