महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में एक बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है। इस दिन भक्त भोले बाबा की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं।
महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव जी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन सफल होता है। साथ ही दांपत्य जीवन में आने वाली समस्याएं खत्म हो जाती हैं।
ऐसे में आप भी यदि भोले बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि शिवरात्रि पर शिवलिंग पर क्या अर्पित करना चाहिए?
महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पर दूध से अभिषेक करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना जाता है। शिवलिंग को दूध से रुद्राभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
यदि ॐ नमः शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करेंगे तो आपका दिमाग पूरी तरह से शांत रहेगा और मन भी खुशनुमा रहेगा।
तीन पत्तियों वाला बेलपत्र शिव जी को प्रिय है, ऐसे में यदि आप उन्हें यह चढ़ाते हैं तो आपका जीवन धन धान्य हो जाएगा। पूजन में बेलपत्र का विशेष स्थान है।
लाल केसर से शिव जी का तिलक करने से जीवन में सभ्यता आती है और मांगलिक दोष खत्म होता है। यह काफी शुभ भी माना जाता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।