सूर्य को जल देने वाले लोटे में क्या डालें?


By Arbaaj20, Jan 2024 12:44 PMnaidunia.com

सूर्य देव

हिंदू देवी-देवताओं में सूर्य देव भी अहम स्थान रखते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में सूर्य मजबूत रहता है उसको जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है।

सूर्य देव को जल

जिस तरह अन्य देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ करते है ठीक उसी प्रकार उनको प्रसन्न करने के लिए सूर्य को जल अर्पित करते है, लेकिन आखिरी जल में क्या मिलाकर चढ़ाना चाहिए क्या आप जानते है?

चावल

जब आप सूर्य देव को जल चढ़ाएं, तो उसमें चावल के कुछ दानों को जरूर शामिल कर दें। चावल का दाना जल में मिलाकर अर्पित करना चाहिए।

कुमकुम

हिंदू धर्म में कुमकुम को अहम माना जाता है इसलिए सूर्य देव को जल देते समय उसमें कुमकुम को भी शामिल करें।

फूल

हर देवी-देवता को खुश करने के लिए फूल अर्पित किया जाता है। ऐसे में जल में आप चावल, कुमकुम के साथ फूल को भी शामिल करें।

इस लोटे से दें जल

सूर्य देव को जब जल अर्पित करें, तो इस बात का खास ख्याल रखें कि लोटा तांबे का ही हो क्योंकि तांबा जल देने के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है।

सही दिशा और मंत्र

जल अर्पित करते समय सूर्य मंत्र पढ़ें और अपना मुंह पूर्व दिशा में रखें। वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा न होने से फल नहीं मिलता है।

धर्म और अध्यात्म की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनिवार के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए?